Class 6 Admission 2024-25: नेतरहाट आवासीय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन शुरू,इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय ऐसे करें, आवेदन

Class 6 Admission 2024-25: आपको बता दे कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पत्र संख्या 778 दिनांक 18.05.2017 और ज्ञापांक संख्या 133 दिनांक 16.06.2017 के आदेश के अनुसार, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल में दुमका और कोल्हान प्रमण्डल के चाईबासा में स्थित आवासीय बालक विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के छठे कक्षा में प्रवेश के लिए एक स्तरीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इसके अनुसार, निम्नलिखित योग्यताओं और पात्रताओं वाले छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र भेज सकते हैं:

  • उन्हें झारखंड राज्य के मूल निवासी या स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • उनकी आयु 01 अगस्त, 2024 को 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उन्होंने किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पाँचवीं और छठी कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को आरक्षण कोटि / जाति प्रमाण-पत्र को आवेदन के साथ संलग्न करना होगा, जो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सक्षम प्राधिकार (अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा जारी किया गया हो। अगर प्रमाण-पत्र अनुपलब्ध है, तो वे आवेदन जमा कर सकते हैं, लेकिन नामांकन के समय उन्हें यह प्रमाण-पत्र प्रदान करना होगा। अन्यथा, उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में, आवेदन में भरे गए कोटि का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 

Join Now


हमारे Telegram Group में जुड़ें

Join Now

Class 6 Admission 2024-25
Class 6 Admission 2024-25: नेतरहाट आवासीय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन शुरू

Class 6 Admission 2024-25: Overview

Board NameJharkhand Academic Council (JAC), Ranchi
CategoryAdmission
ArticleClass 6 Admission 2024-25
Class6th
Admission Start Date14.05.2024
Admission Start Date31.05.2024
Session 2024-25
Admit Card Date23.06.2024
Exam Date30.06.2024
websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/
WhatsApp GroupJoin US
TelegramJoin US

Important Date:

क्र.कार्यक्रमऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि
01.ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित तिथिदिनांक 14.05.2024 से 31.05.2024 तक
02.परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन का प्रिन्ट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित कराने के पश्चात् विद्यालय प्रधान/अभिभावक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथिदिनांक 15.05.2024 से 03.06.2024 तक
03.जमा किए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन अनुमोदित करने की तिथिदिनांक 15.05.2024 से 04.06.2024 तक
04.ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथिदिनांक 23.06.2024 से
05.परीक्षा की तिथिदिनांक 30.06.2024

परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश:

दिशा-निर्देश
(क) परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर उपलब्ध होगा, जिसे ऑनलाइन भरा जा सकेगा।
(ख) अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाईन में वर्णित दिशा-निर्देश को भली-भांति पढ़ लें तथा उसी के अनुसार परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरें।
(ग) परीक्षा आवेदन प्रपत्र में संबंधित विद्यालय, जिसमें छात्र/छात्रा को नामांकन हेतु आवेदन देना है, का चयन किया जाना आवश्यक होगा एवं चयन के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
(घ) अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के पश्चात् इसे Submit करेंगे एवं उक्त आवेदन प्रपत्र का प्रिंट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित करायेंगे।

सामान्य निर्देश:

(i) लिखित परीक्षा ओ.एम. आर. शीट के माध्यम से लिए जायेंगे।
(ii) परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ट व बहुविकल्पीय होंगे।
(iii) संबंधित प्रत्येक विद्यालय के लिये 100 सीट निर्धारित हैं। इन्हीं सीटों के विरूद्ध आरक्षण नियम के तहत् मेधा क्रम में छात्र/छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय, दो पालियों में (2:30 घंटे की प्रत्येक पाली) तथा निम्नांकित विषयों में होगी।

परीक्षा कार्यक्रम:

क्रम सं.परीक्षा के विषयअंक
विषय के अन्तर्गत समाहित विषयअंक विभाजनसमूहपरीक्षा की तिथि, समय एवं पाली
1गणित50A30.06.2024 प्रथम पाली (10:00 से 12:30 बजे तक)
2सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान50सामाजिक अध्ययन (इतिहास, नागरिक शास्त्र एवं भूगोल)+सामान्य ज्ञान+सामान्य विज्ञान (भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान)20+10+20=50A
3भाषा50हिन्दीB30.06.2024 द्वितीय पाली (1:30 से 4:00 बजे तक)
4मानसिक योग्यता50B

In this table:

  • Column 1: विषय के अन्तर्गत समाहित विषय (Subject)
  • Column 2: अंक (Marks)
  • Column 3: परीक्षा के विषय (Subject of Examination)
  • Column 4: क्रम सं. (Serial Number)
  • Column 5: अंक विभाजन (Division of Marks)
  • Column 6: समूह (Group)
  • Column 7: परीक्षा की तिथि, समय एवं पाली (Examination Date, Time, and Session)

Official Notice:

Download Notice

Application Fee:

  1. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क केवल 100 रुपये हैं और अन्य कोटि के लिए शुल्क 200 रुपये हैं। ये शुल्क ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के निर्देश परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
  2. परीक्षा आवेदन पत्र की प्रिंट को स्कूल के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्रमाणित करना जरूरी है।
  3. परीक्षा आवेदन पत्र की प्रिंट को छात्र/छात्रा या उनके अभिभावक या प्रधानाध्यापक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि के बाद से पहले जमा नहीं किया जायेगा।
  4. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी दस्तावेजों के साथ समेकित सूची परिषद् द्वारा तैयार की जाएगी और इसे निर्धारित तिथि में परिषद् कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।
  5. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा किए गए प्रपत्रों और आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी। सही पाए जाने पर परिषद् द्वारा उपलब्ध किए गए सूची में उन्हें चिन्हित करके अग्रसारित किया जाएगा।
  6. उम्र निर्धारण के संबंध में चिकित्सक दल (मेडिकल बोर्ड) का निर्णय अंतिम होगा।
Apply Online Click Here
(14.05.2024)
Download Admit Card Click Here
(23.06.2024)
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
Join WhatsApp GroupJoin US

Leave a Comment