JAC 10th Result 2024 @jacresult.com, Jharkhand Board 10th Result Check Here

Jharkhand Academic Council (JAC) मैट्रिक का Exam 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था। इस बार 10वीं कक्षा में 4.21 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अब मैट्रिक के लाखों छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों का इंतजार है। इस बार छात्रों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि जैक ने Matric Exam 2024 का समाप्त होते ही कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा।

झारखंड बोर्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए WhatsApp Group और Telegram Group के साथ जुड़ें रहें।

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 

Join Now


हमारे Telegram Group में जुड़ें

Join Now

JAC Class 10 Result 2024: Overview

Board NameJharkhand Academic Council (JAC) Ranchi
Exam NameJAC Secondary Examination
TelegramResults of Annual Secondary Examination – 2024
JAC 10th Result 2024 DateApril 2024
Result ModeOnline
Result StatusTo Be Announced
Exam DateBetween 06 to 26 February 2024
websitejacresult.com
TelelgramJoin US

JAC 10th कॉपी चेकिंग कब से होगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने इसकी तैयारी पहले ही कर लिया है आपको बता दे कि जैक इस बार समय से पहले रिजल्ट करने जा रही है परीक्षा होने के तीन दिनों के बाद ही उत्तर पुस्तिका को बैंक से हटा कर में ट्रेजरी भेजने को कहा गया है। इसके अलावा 26 फरवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद एक मार्च से सभी जिले में कोपियों का उठाव करवा लिया जाएगा।

JAC 10th Result 2024

इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट जारी करने में उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर रही है मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन के बाद मार्क्स फाइल भर का डेटा सेंटर पर भेजने में अधिकतम 10 दिन ही लगेंगे। पहले 45 दिन लगता था इस बार से जैक में एमआर वेस्ड ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है ।
इससे उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होने के बाद शिक्षक को नहीं परीक्षार्थी का नाम लिखना होगा, न ही संबंधित विषय का नाम या रोल नंबर। सब कुछ पहले से ही एक एमआर वेस्ड शीट में अंकित होगा। शिक्षक को सिर्फ संबंधित विषय में परीक्षार्थी को हासिल अंत अंकित करना होगा मार्क्स को अंकित करने के साथ ही उसे डिजिटल मोड में डेटा सेंटर को भेज दिया जाएगा।

Jharkhand Board 10th Result Kab Aayega

झारखंड बोर्ड Exam Result 2024 JAC सफलतापूर्वक ले लिया है। इस बार लगभग 4.21 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अब सभी छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। आप सभी को बता दें, कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 1 मार्च 2024 से कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू कर देगा और 25 दिन के बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आप सभी छात्र-छात्राएं अपना Result Check करने के लिए नीचे दिए गए Direct Link से अपना रिजल्ट सिर्फ एक क्लिक में चेक कर पाएंगे।

JAC 10th Result 2024Click Here
JAC 12th Result 2024Click Here
JAC 12th (Science) Result 2024Click Here
JAC 12th (Commerce) Result 2024Click Here
JAC 12th (Arts) Result 2024

Leave a Comment