ED Raid In Jharkhand:आपको बता दें कि रांची में सोमवार को ED ने 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमे इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल है झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल नौकर के घर से 25 करोड़ केस मिला है। नोटों की गिनती जारी है।
यह छापेमारी ध्रुव सेल सिटी इलाके के अतिरिक्त बोडेया मोराबादी रोड में चल रही है। सूचना है कि ईडी आज जिनके यहां छापामारी कर रही है, उन सबके तार चीफ इंजीनियर रह चुके वीरेंद्र राम से जुड़ी है।
ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।
ईडी का मानना है कि यह काली कमाई का हिस्सा है. दरअसल ईडी 10 हजार रुपये रिश्वत के मामले की जांच चल रही थी और उसी दौरान ईडी को कुछ ऐसी कड़ियां मिली जिसके तार मंत्री तक जुड़े थे। ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और यह पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इसके बाद आईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की गई और वहां इतना कैसे देखकर एडीबी हैरान रह गई।