JAC Board 11th Passing Marks 2024,कक्षा 11वीं में पासिंग मार्क्स कितना है

JAC 11th Passing Mark’s 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 11वीं का परीक्षा 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था। इस बार 11वीं कक्षा में 3.85 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे जैक ने 11वीं कक्षा का परीक्षा सफलतापूर्वक ले लिया है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी का परीक्षा अच्छा गया होगा अब आप सभी को अपने परिणाम का इंतजार है।

JAC 11th Passing Mark’s 2024: Overview

Board NameJharkhand Academic Council (JAC) Ranchi
Exam NameJAC 11th Examination 2024
Exam Date27 February 2024 to 29 February 2024
Exam ModeOffline
Result StatusTo Be Announced
Result DateApril 2024
websitejacresult.com
TelelgramJoin US

जैक बोर्ड 11वीं रिजल्ट कब आएगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कक्षा 11वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक ले लिया गया है। कॉफी मूल्यांकन का कार्य 25 मार्च के बाद किया जाएगा। जैक कक्षा 11वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। अभी तक कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Jharkhand Board Class Passing Marks 2024

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षा 40 अंकों की हुई थी और 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया गया था। दोनों मिलाकर कुल 50 अंकों की परीक्षा ली गई थी। पांच मुख्य विषयों की परीक्षा हुई थी। जिसमें से चार विषयों में पास होना अनिवार्य है और प्रत्येक विषय से 17 अंक लाना होगा तभी आप अगली कक्षा में जा सकेंगे नहीं तो छात्रों को फेल कर दिया जाएगा और कक्षा 11वीं में कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं लिया जाता है।

JAC 11th (Science) Result 2024Click Here
JAC 11th (Commerce) Result 2024Click Here
JAC 11th (Arts) Result 2024Click Here
Official websiteClick Here

Leave a Comment